Menu
blogid : 16095 postid : 796955

श्याम स्मृति-…..सिद्धांत, विश्वास एवं नियम…तथा नायक-पूजा (हीरो वर्शिप)

drshyam jagaran blog
drshyam jagaran blog
  • 132 Posts
  • 230 Comments

श्यामस्मृति.….सिद्धांत, विश्वासएवंनियमतथानायकपूजा (हीरोवर्शिप)

प्रायः यह कहा जाता है कि भारतीयजनमानसधार्मिकदार्शनिकविचारतत्वोंपरनायकपूजामें, उनकेपीछेचलनेमेंअधिकविश्वासरखतेहैं | इसीलियेभारतीयतेजीसेप्रगतिनहींकरपारहेहैं | प्रायः पारंपरिक ज्ञान व शिक्षा में विश्वास न रखने वाले अधुना-विद्वान् भी यह कहते पाए गए हैं कि हमें कुछ ऐसा तरीका, तंत्र या शैली विकसित करना चाहिए जो सिद्धांतों, विश्वासों एवं नियमों पर आधारित नहीं हो |

इस के परिप्रेक्ष्य में फिर यह भी कहा जा सकता है कि तो फिर किसी को इन विद्वानों के कथन पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए | वस्तुतः जबतकहमारेअंतरमेंपहलेसेहीमौजूदपारंपरिकज्ञान, विश्वास, विचारोंसिद्धांतोंकेप्रतिश्रृद्धाविश्वासनहींहोतेएवंहमउनकोपूर्णरूपेणएवंगहराईसेजाननेएवंसमझनेयोग्यनहींहोपाते| तो हम उन्हें उचित यथातथ्य रूप से विश्लेषित करके वर्त्तमान देश-कालानुसार एवं अपने स्वयं के विचारों और नवीन प्रगतिशील विचारों के अनुरूप नहीं  बना सकते ; जो संस्कृति व सभ्यता की प्रगति हेतु आवश्यक होता है ….

जिनखोजातिनपाइया, गहरेपानीपैठ|
होंबौरीडूबनडरी, रहीकिनारेबैठ |”

अतःक्याआवश्यकहै …...

१. स्वयं अपने ही विचारों पर चलकर अति-तीब्रता से प्रगति हेतु अनजान -अज्ञानान्धकार में प्रवेश करके पुनः पुनः हिट एंड ट्रायल के आधार पर चलें …..अथवा ..

२. पहले से ही उपस्थित अनुभवी, ज्ञानी पुरखों के सही  व उचित धार्मिक व सांस्कृतिक ज्ञान के मार्ग पर..(. जो समय से परिपक्व एवं इतने समय से जीवन संघर्ष में बने हुए होने से स्वयं-सिद्ध हैं)…. शनैः-शनैः स्थिर  परन्तु उचित गति से प्रगति के पथ पर चलना ..

हमेंसोचनाहोगा…..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh